बियाडा चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर 40 वर्षीय अजय सिंह की मौत
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-23 स्थित बियाडा चौक पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे 40 वर्षीय अजय सिंह को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने किया नेशनल हाईवे जाम
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम की स्थिति को देखते हुए बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आजसू पार्टी के स्थानीय नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे।
₹2 लाख मुआवजा और सरकारी सहायता का आश्वासन
नेता और थाना प्रभारी की मौजूदगी में मृतक के परिजनों और ट्रक मालिक के बीच बातचीत कराई गई। जेएमएम बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बताया कि ट्रक मालिक ने तत्काल ₹2 लाख की मुआवजा राशि देने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता भी मृतक के परिजनों को दी जाएगी।
सड़क जाम हटाया गया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वार्ता के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाने पर सहमति जताई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है।