वित्तीय समावेशन की दिशा में बोकारो जिला प्रशासन की पहल
बोकारो: बोकारो जिले में आर्थिक रूप से हाशिए पर खड़े समुदायों—पथ विक्रेताओं, श्रमिकों और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं—के लिए बैंकिंग सेवाओं को सुलभ और सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक विशेष पहल की गई है।
मंगलवार को चास स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में “भैया-दीदी काउंटर” का शुभारंभ किया गया। इस पहल को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा द्वारा पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में अमल में लाया गया है।
खास वर्गों के लिए समर्पित बैंकिंग काउंटर
इस विशेष काउंटर का उद्घाटन जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अबिद हुसैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री संदीप कुमार ने बताया कि यह काउंटर फल-सब्जी विक्रेताओं, दिहाड़ी मजदूरों, एवं एसएचजी की महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं में त्वरित, सहज और सम्मानजनक सुविधा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल लंबी कतारों, जटिल प्रक्रियाओं और समय की बर्बादी से राहत दिलाएगी और साथ ही लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।
उपलब्ध होंगी ये प्रमुख सुविधाएं
“भैया-दीदी काउंटर” से मिलने वाली मुख्य सेवाएं:
खाता खोलने की सुविधा
मुद्रा/स्वरोजगार ऋण संबंधी मार्गदर्शन
नकद जमा और निकासी
डिजिटल भुगतान सहायता
सरल और प्राथमिकता आधारित बैंकिंग
उपायुक्त ने सभी बैंकों को दिए हैं निर्देश
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिले के सभी प्रमुख बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि “भैया-दीदी काउंटर” जैसे समर्पित बैंकिंग सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाए। इसका उद्देश्य है कि हाशिए पर खड़े नागरिकों को मुख्यधारा के वित्तीय तंत्र से जोड़ा जा सके।
उद्घाटन समारोह में अधिकारी और ग्राहक रहे उपस्थित
शुभारंभ अवसर पर शाखा की उपप्रबंधक श्रीमती संगीता कुमारी, सहायक प्रबंधक श्री राजू गुप्ता, कैशियर श्री प्रवीण प्रियदर्शी, श्रीमती रश्मि रानी हैसा सहित अन्य बैंककर्मी व ग्राहक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक मील का पत्थर बताया।







