बोकारो, झारखंड:
जिला प्रशासन की सख्ती के तहत खनन विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर लगाम कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एक सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलमच्चों पुराना पुल के समीप, पुपुनकीबेड़ा में एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन और प्रेषण करते हुए पकड़ा गया। उक्त ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द किया गया तथा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस अभियान में खन निरीक्षक सीताराम टुडू के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल भी सक्रिय रूप से मौजूद रहा।
जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध खनन गतिविधियों पर कठोर निगरानी रखी जाएगी। अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
🔍 सारांश:
स्थान: पुपुनकीबेड़ा, चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र
जब्त सामग्री: 01 ट्रैक्टर (बालू लदा हुआ)
कदम: प्राथमिकी दर्ज, ट्रैक्टर जब्त
नेतृत्व: उपायुक्त विजया जाधव, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह
मौजूद अधिकारी: खन निरीक्षक सीताराम टुडू, स्थानीय पुलिस बल
नोट: जिला प्रशासन की इस तत्परता से स्पष्ट है कि खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और कानून का पालन सुनिश्चित करने हेतु हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।