धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह सम्पन्न
धनबाद : रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से आज धनबाद में भव्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहे।
समाजसेवियों और बच्चों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, धनबाद की सामाजिक संस्था साथी फाउंडेशन के बच्चों को भी उनके योगदान और प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
कार्यक्रम में साथी फाउंडेशन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और जीवंत हो गया।







