जामताड़ा में अवैध बालू ढुलाई पर पुलिस की सख्ती, दो ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त
संवाददाता: शेख शमीम
जामताड़ा। जिले में अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जामताड़ा थाना क्षेत्र के जुरगुडीह इलाके से दो ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जो कथित रूप से चलना से बालू लोड कर धनबाद की ओर जा रहे थे।
गाड़ियों में पूरी ऊंचाई तक बालू लोड किया गया था, जिससे यह मामला स्पष्ट रूप से ओवरलोडिंग का बनता है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों चालक मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दी गई है।
जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसपी के स्पष्ट आदेश हैं कि अवैध खनन, शराब बिक्री और जुए जैसे गैरकानूनी कार्यों पर सख्ती बरती जाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिन दो ट्रैक्टर बालू जब्त करने के साथ-साथ अवैध शराब की भी बरामदगी की गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार निगरानी व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







