बोकारो के पीएनटी कॉलोनी में जर्जर ब्लॉक की सीढ़ी गिरने से फंसे लोगों का रेस्क्यू.
बोकारो के पीएनटी कॉलोनी सेक्टर 5 में एक जर्जर ब्लॉक की सीढ़ी गिरने से दूसरे तल पर रहने वाले तीन घरों के लोग फंस गए। जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद एसडीएम बीएसएल, सीजीएम टाउनशिप, सीआईएसएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसे भी पढ़े : झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में नहीं पहुंचे अधिकारी। – CITY HULCHULउन्होंने तीनों घरों में फंसे लोगों को ऊपर से रेस्क्यू कर निकाला।
वीडियो देखें
चास एसडीएम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छज्जा गिरने से तीन परिवार दूसरे तल पर फंसे हुए हैं। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सभी को रेस्क्यू कर ऊपर से उतारा गया।
सिटी हलचल न्यूज़ चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।
https://whatsapp.com/channel/0029Va5nql54o7qTdLRerW1Rउन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण इस तरह के छज्जे गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। बरसात के बाद डीडीसी, सीजीएम टाउनशिप और उन्होंने खुद सेक्टर 12, 9 और अन्य सेक्टरों का निरीक्षण किया था।
बीएसएल के सीजीएम टाउनशिप को यह भी कहा गया है कि जो आवास जर्जर हैं, वहां से लोगों को खाली कराकर दूसरे आवास में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई और किसी प्रकार की संपत्ति का नुकसान भी नहीं हुआ।