झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में नहीं पहुंचे अधिकारी।
राज्य सरकार की “झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना” की शुरुआत आज से की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सम्मान देना है। इस योजना के तहत पंचायत भवनों और नगर निगम वार्डों में कैंप लगाए गए हैं।
हालांकि, चास नगर निगम के अधिकारी इस योजना को गंभीरता से नहीं ले रहा है। नगर निगम के भोलूर बांध जोन 2, वार्ड नंबर 14 में महिलाओं की भीड़ सुबह 10 बजे से जमा है, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
इस वजह से महिलाएं फॉर्म जमा नहीं कर पा रही हैं और इस कार्यशैली से नाराज हैं। उनका कहना है कि वे जिला उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार कैंप में उपस्थित हुईं, लेकिन कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है।
इसे भी पढ़े :धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग को लेकर सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की – CITY HULCHUL
इसे भी पढ़े :CISF बोकारो ने मियावाकी वन लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया – CITY HULCHUL
निवर्तमान वार्ड पार्षद लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी राज्य सरकार की योजना को भी धरातल पर नहीं उतारना चाहते हैं। उपायुक्त के निर्देश के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है, जिससे महिलाएं परेशान हो रही हैं।