Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeNEWSBOKAROबहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्सी या दो बिजली पानी : बीके...

बहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्सी या दो बिजली पानी : बीके चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज ने नगर प्रशासन के समक्ष किया आक्रोश प्रदर्शन

बोकारो। बहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्सी या दो बिजली पानी के गगनभेदी नारों के साथ आज जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से गांधी चौक सेक्टर-4 से रैली निकलकर नगर प्रशासन बिभाग के सामने तक पहुँच कर आक्रोश प्रर्दशन किया गया। इसमे सेकडों की संख्या मे इस्पातकर्मीयों ने भाग लिया। जहां जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने अपने संबोधन मे इस्पात प्रबंधन को कहा कि एक समय था जब बोकारो नगर को लोग देश के गिनेचुने शहरो मे इनका नाम स्वर्ग के नाम से जाना जाता था, जो अब नरक सेवा के नाम से बिख्यात होते जा रहा है।

पहले 24 घंटे मे तीन समय पानी उस पर आवास मे 24 घंटे बिजली, नगर के सड़कों पर खोजने से गढ्ढे नही मिलता था। ड्यूटी के पश्चात इस्पातकर्मी अपने अपने आवासों मे सुख चैन से रहता था किसी के क्वार्टर मे इनवर्टर नही होता था बच्चे आराम से बिजली मे अपनी पढ़ाई करते थे। लेकिन आज बिजली और पानी खर्च बचाने के लिए दोनो मे हद से ज्यादा कटौती होने लगा। आज आवासधारी दो-दो इन्वर्टर रखने को मजबूर हो गए हैं। वह भी बिजली के बिना डिस्चार्ज हो जाता है, क्योंकि 24 घंटे मे मात्र 8, 9 घंटे ही बिजली दिया जा रहा है जो प्रबंधन के लिये शर्म की बात है। बर्षो के बाद सड़क बना भी तो आधा अधूरा, ब्लाक का मेन्टनेन्स हो भी रहा तो आधा अधूरा।

पेज को Like, subscribe और Follow अवश्य करें.

प्रबंधन को चेताबनी देते हुए बीके चौधरी ने कहा कि बिना बिजली आपूर्ति का पूरा बिजली बिल काटना बन्द करे,क्वार्टर के भीतर मेन्टनेन्स के साथ साथ चूना पचौडा, डिस्टेम्पर, टाइल्स लगाने, कम से कम दो समय पानी,जिस सेक्टर मे छत पर पानी टंकी नही है वहां टंकी बनाने,डी प्रकार सहित आबास को लाईसेंस पर देने ,स्ट्रीट लाइट, आधा अधूरा बने सड़क को पूरा करने इत्यादि समस्याओं का जल्द समाधान नही किया गया तो जय झारखण्ड मजदूर समाज नरक सेवा मे ताला लगाने का काम करेगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर कुमार, एन के सिंह,एस के सिंह, अनिल कुमार, सि के एस मुंडा, रोशन कुमार,आर के मिश्रा, बालेश्वर राय, आइ अहमद, जे एल चौधरी, ए डबल्यू अंसारी, रामा रवानी, मानिक साह, देवेन्द्र गोराई, ओमप्रकाश, कुमार आशिक अंसारी, आर आर सोरेन, अभिमन्यु मांझी, उपेन्द्र, के के मंडल, राजेन्द्र प्रसाद, दिवाकर, संजय गोराई, एच डी सिंह, नासिर अहमद, जितेन्द्र सिंह, शुरेन्दर शर्मा, लक्ष्मण, पी पी चक्रवर्ती, दिपक, कारगिल सिंह, रौशन, बिनोद, तुलसी, रामा कान्त राम, शशि भुषण, आर बी सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page