रांची में फूलखुंदी की रस्म: शिव भक्ति में दहकते अंगारों पर चले भोक्ता और सोख्ताइन
रांची । शनिवार की शाम एयरपोर्ट रोड हेथू स्थित श्रीश्री शिव मंडा पूजा स्थल पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंडा पूजा के तहत फूलखुंदी की रस्म के दौरान भोक्ता और सोख्ताइन तपते अंगारों पर नंगे पांव चले, जिससे पूरा माहौल शिव भक्ति की ऊर्जा से भर उठा। इस परंपरा में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अग्निपरीक्षा की तरह इस अनुष्ठान में भाग लेते हैं।
फूलखुंदी से पहले लोटन सेवा हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने जमीन पर लोट-लोटकर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर फूलखुंदी की शुरुआत की गई।
रविवार को झूलन उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें छऊ नृत्य और झारखंडी लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।
इसी क्रम में गाड़ी होटवार स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में भी मंडा पूजा के अंतर्गत 101 भोक्ताओं और 101 सोख्ताइन ने लोटन सेवा में भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वजीत गोप ने बताया कि रविवार रात फूलखुंदी और छऊ नृत्य प्रतियोगिता के बाद सोमवार को झूलन और मंगलवार को बलिदान के साथ पूजा का समापन होगा।