spot_img
HomeNEWSBOKAROमॉब लिंचिंग पर सरकार और आयोग गंभीर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई –...

मॉब लिंचिंग पर सरकार और आयोग गंभीर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई – आयोग उपाध्यक्ष

मॉब लिंचिंग पर सरकार और आयोग गंभीर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई – आयोग उपाध्यक्ष

बोकारो: पेंक नारायणपुर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम बुधवार को बोकारो पहुंची। आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम और सदस्य श्री प्रणेश सोलामन, श्री बरकत अली एवं श्री इकरारूल हसन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया।

परिसदन में डीसी श्रीमती विजया जाधव और एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी के साथ उच्चस्तरीय बैठक में घटनाक्रम की समीक्षा की गई। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य की पहचान कर दबिश जारी है।

आयोग ने प्रशासन की तत्परता पर संतोष जताते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग जैसे मामलों में सरकार और आयोग बेहद संवेदनशील हैं। उपाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, मुफ्त कानूनी सहायता दिलाने और नोडल पदाधिकारी को नियमित गांव में बैठक करने का निर्देश दिया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष को डीसी और एसपी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page