बोकारो में अपराधियों ने मचाया आतंक, सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के दो घरों को बनाया निशाना
बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी में देर रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। जानकारी के अनुसार, सात से आठ की संख्या में आए चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया। एक घर में सफल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जबकि दूसरे में चोरी की कोशिश नाकाम रही।
चोरों ने आवास संख्या 66A में खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसने के बाद अलमीरा से कीमती सामान गायब कर दिए। वहीं, 65A में रहने वाली रंजू देवी ने बताया कि रात करीब ढाई बजे घर में कुछ आवाज़ आई। जागने पर आवाज बंद हो गई, लेकिन लगभग तीन बजे जब बहू उठी, तब फिर हलचल सुनाई दी।
जब उन्होंने लाइट जलाई, तो देखा कि 7-8 लोग बाहर लॉन में बैठे हुए हैं। जैसे ही दरवाज़ा खोलने की कोशिश की गई, चोरों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी और हल्ला होने पर सभी मौके से भाग निकले।
66A के मालिक राम जी सिंह ने बताया कि उन्होंने पड़ोस में हल्ला सुनकर दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। खिड़की की ग्रिल गायब थी। बाद में जब पुलिस आई और दरवाज़ा खोला गया, तो अलमीरा खुली पाई गई और सामान गायब था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त नहीं कर रही है। घटना की जानकारी हंड्रेड डायल पर दी गई, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे लोगों में रोष है।
चोरी से पहले चोरों ने घर के बाहर बने बागान में शराब पीने के प्रमाण भी छोड़े हैं। घटनास्थल से शराब की बोतलें और खिड़की काटने वाला कटर बरामद किया गया है।
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है और पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।