बोकारो में भक्तिमय माहौल: अष्टजाम यज्ञ व कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
बोकारो : आज दिनांक 11 मई 2025 को बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 बी-एफ स्थित श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। मंदिर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय अष्टजाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ, जो सोमवार 12 मई को विसर्जन एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।
यज्ञ के आरंभ से पूर्व सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं, युवतियां एवं मंदिर समिति के सदस्य सेक्टर 12सी के शिव मंदिर से कलश में जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकालते हुए अष्टजाम स्थल तक पहुंचे। जय भोलेनाथ के गगनभेदी जयकारों से सेक्टर 12 का माहौल भक्ति में डूब गया।
इस अवसर पर मुख्य जजमान विनोद कुमार देव व सबिता देव, बबीता सिंह रहीं। आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह सहित मा. जगन्नाथ शाही, डॉ. नरेंद्र कुमार राय, संजय राय, रजीव रंजन, कुमार अमित, अरविंद राय समेत सैकड़ों श्रद्धालु सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कलश यात्रा एवं अष्टजाम यज्ञ में सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तों की सहभागिता ने आयोजन को भव्य रूप दिया। सोमवार को आयोजन का समापन विशेष पूजा और प्रसाद वितरण के साथ होगा।