पेटरवार (बोकारो): उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार प्रशासन ने सोमवार को बाजारटांड़ क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान वाहन संख्या JH 05 CH 5527 को रोका गया, जो बोकारो के बालीडीह से सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल चौका की ओर जा रहा था। वाहन में ऊपर से पूजा सामग्री के तौर पर सूखे नारियल रखे गए थे, लेकिन जब अधिकारियों ने जांच की, तो नारियल के नीचे 150 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
🚨 वाहन जब्त, चालक हिरासत में
वाहन चालक बब्लू खुटिया को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इस शराब को चांडिल चौका पहुंचाने जा रहा था। उसके पास न तो शराब की ढुलाई की अनुमति थी और न ही वाहन के वैध दस्तावेज।
प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई की सूचना जिला उत्पाद विभाग को दे दी है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।