निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने नगर प्रशासन विभाग एवं बीजीएच का औचक निरीक्षण किया
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने दिनांक 24 मई को अपराह्न नगर प्रशासन विभाग एवं बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ इस दौरे में अधिशासी निदेशक (एचआर) सुश्री राजश्री बनर्जी और मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एल. दास भी मौजूद थे।
🏢 नगर प्रशासन विभाग का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन विभाग के विभिन्न अनुभागों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली।
इसके साथ ही उन्होंने विभाग में उपस्थित आम नागरिकों से बातचीत कर सीधा फीडबैक लिया कि उन्हें सेवा में क्या अनुभव हो रहे हैं।
मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। तिवारी ने सभी को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली एवं उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए।

🏥 बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) का निरीक्षण
इसके बाद निदेशक प्रभारी बोकारो जनरल अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने
सीसीयू (CCU), अन्य वार्ड्स, मेडिसिन काउंटर
जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं को लेकर उनकी राय जानी।
इस निरीक्षण के समय बीजीएच प्रमुख डॉ. बी. बी. करुणामय भी उपस्थित थे।