धनबाद के सातवें एसएसपी बने प्रभात कुमार, बोले – अग्रिम पुलिसिंग से जनता को राहत मिलेगी
धनबाद। प्रभात कुमार ने बुधवार को धनबाद के सातवें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पदभार संभालने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अग्रिम पुलिसिंग को लागू करते हुए आम जनता को पुलिस सेवा तक सरल पहुंच दिलाने का कार्य किया जाएगा।
“धनबाद पुलिस की उपस्थिति अब सिर्फ थाना स्तर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर चौक-चौराहे और सड़कों पर भी पुलिस बल सक्रिय रहेगा,” – एसएसपी प्रभात कुमार
उन्होंने जोर दिया कि धनबाद पुलिस टीमवर्क के जरिए 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी। वहीं, निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यकाल को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बताया और कहा कि संगठित अपराधों पर नियंत्रण में सफलता मिली है।
नए एसएसपी के नेतृत्व में भी इसी दिशा में कार्य जारी रखने की उम्मीद जताई गई। इस अवसर पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी शंकर कामती, नौशाद आलम, सुमित कुमार, सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी मौजूद थे।