डॉ. अशोक कुमार पांडा ने सेल के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला
नई दिल्ली, 2 मई 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में डॉ. अशोक कुमार पांडा ने 30 अप्रैल 2025 को निदेशक (वित्त) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने 1992 में सेल में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया था और तब से विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं।
वित्तीय रणनीति, कर प्रबंधन, लागत नियंत्रण और डिजिटल इनवॉयसिंग में उनकी विशेषज्ञता सेल की वित्तीय मजबूती में सहायक रही है। उन्होंने डिलेवरेजिंग, रेल मूल्य निर्धारण, और अचल संपत्ति नीति जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व दिया है।
डॉ. पांडा कई संयुक्त उपक्रमों और सहायक कंपनियों के बोर्ड में भी निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें जवाहर पुरस्कार (2012) और चेयरमैन ट्रॉफी (युवा प्रबंधक श्रेणी) में उपविजेता रहकर सम्मानित किया गया है।
खनन, संयंत्र संचालन, और परियोजनाओं में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। उनकी रणनीतिक दृष्टि और नेतृत्व सेल को लाभप्रदता व प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।