जामताड़ा: दुलाडीह गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब जब्त
जामताड़ा (झारखंड): जिले के दुलाडीह गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की गई, जहां से विभिन्न ब्रांड की शराब और बियर जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी। छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया, और घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं। हालांकि, पुलिस ने शराब की खेप को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी राजेश मंडल ने कहा कि, “जिले में अवैध शराब के धंधे को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।”
इस कार्रवाई से दुलाडीह गांव और आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट: शेख शमीम, जामताड़ा