रंगदारी में व्यवसायी को मारी गोली, कांड्रा से तीन अपराधी गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश
सरायकेला : सरायकेला जिले के कांड्रा में स्थित न्युमंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर 8 मई की रात गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी – जितेंद्र महतो (22), राजीव कुमार झा (25), और शुभम कलांदी (26) – सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने जानकारी दी कि यह हमला रंगदारी वसूली और इलाके में भय का माहौल बनाने के मकसद से किया गया था। 8 मई को रात 8:45 बजे, बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने चितरंजन मंडल को गोली मारी थी। घायल चितरंजन को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया। मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इस गिरोह का एक मास्टरमाइंड पहले 2023 में जेल जा चुका है और उसकी पहचान कर ली गई है। गिरोह का उद्देश्य पूरे इलाके में दहशत फैलाकर अवैध वसूली करना था, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।
एसआईटी टीम में कांड्रा, नीमडीह, कपाली, आदित्यपुर और सरायकेला थानों के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने इस केस को हल करने में प्रमुख भूमिका निभाई।