पर्यटन और खेल विकास को लेकर उपायुक्त ने की गहन समीक्षा, सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना को मिलेगी गति
जामताड़ा: जिले में पर्यटन और खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पर्यटन स्थलों के समुचित विकास और खेल के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पर्यटन स्थलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि, “जिले में पर्यटन की बेहतर संभावनाएं हैं। यदि इन स्थलों का उचित विकास किया जाए तो पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ रोजगार और राजस्व में भी इजाफा होगा।”
मालंचा पहाड़ और पर्वत विहार को मिलेगा नया रूप
नाला प्रखंड के मालंचा पहाड़ के विकास और सौंदर्यीकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने पहाड़ के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया।
पर्वत विहार पार्क के संचालन और सौंदर्यीकरण की जानकारी ली गई तथा इर्द-गिर्द की खाली सरकारी जमीन पर नया पार्क निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने पर्यटन निदेशालय से पत्राचार कर अंतर-प्रखंड प्रवेश द्वार निर्माण पर भी बल दिया।
खेल क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती
उपायुक्त ने खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हॉकी, फुटबॉल, आर्चरी, एथलेटिक्स जैसे खेलों की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए उन्होंने:
प्रत्येक प्रखंड में अत्याधुनिक स्टेडियम के लिए भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
एल्डर्स क्लब और प्रखंड परिसर में ओपन जिम लगाने का निर्देश दिया गया।
आउटडोर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण हेतु खेल निदेशालय से पत्राचार कर प्रस्ताव तैयार कराने की बात कही।
इनडोर स्टेडियम के लिए स्विमिंग, स्क्वैश, लॉन टेनिस और मल्टीपर्पस हॉल के प्रस्ताव भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
नाला और कुंडहित प्रखंडों में नए स्टेडियम निर्माण की भी योजना बनाई गई है।
प्रगति रिपोर्ट और त्वरित कार्यान्वयन पर ज़ोर
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संचालित योजनाएं जल्द से जल्द पूर्ण हों। उन्होंने खेल और पर्यटन से संबंधित सभी अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपस्थित:
जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सुशील कुमार (कार्यपालक अभियंता), सहित खेल और पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।







