Taal Season 4 ऑडिशन बोकारो में 29 जून को, ग्रैंड फिनाले होगा जमशेदपुर में
बोकारो: पूर्वी भारत की प्रतिष्ठित डांस, म्यूज़िक एवं फैशन प्रतियोगिता “Taal Season 4” का ऑडिशन अब बोकारो में आयोजित किया जा रहा है। यह सुनहरा अवसर 29 जून 2025 (शनिवार) को मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल, बोकारो में मिलेगा। समय निर्धारित है सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।
यह भव्य आयोजन Sai Gurukul Institute द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो उभरते कलाकारों और फैशन प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को 10 अगस्त 2025 को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले “Taal Season 4” के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का गौरव मिलेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य युवा टैलेंट को एक नया प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपनी कला और व्यक्तित्व को प्रदर्शित कर सकें।
📢 अपने सपनों को पंख देने का मौका न चूकें!
🎤🎶 आइए और बनिए इस रंगारंग प्रतियोगिता का हिस्सा।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
📞 7004615405








