स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न, ललित मोहन मिश्रा बने महासचिव
राउरकेला: स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SWFI) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 6-7 सितंबर को राउरकेला स्थित भंज भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन का समापन शनिवार को हुआ, जिसमें नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नया नेतृत्व
सर्वसम्मति से संगठन की नई टीम चुनी गई, जिसमें –
अध्यक्ष: तपन सेन
कार्यकारी अध्यक्ष: विश्वरूप बनर्जी
महामंत्री: ललित मोहन मिश्रा
कोषाध्यक्ष: सपन सरकार
इसके अलावा 35 सदस्यीय पदाधिकारी दल और 72 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बोकारो स्टील प्लांट से प्रतिनिधित्व
बी. डी. प्रसाद – उपाध्यक्ष
आर. के. गोरांई – सचिव
कार्यकारिणी सदस्य – आर. एन. सिंह, देव कुमार, आर. आर. पन्ना और इश्तियाक अंसारी
सम्मेलन में लिए गए प्रमुख निर्णय
सम्मेलन में श्रमिक हितों से जुड़े कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिनमें शामिल हैं:
भाइजेग स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध
सांप्रदायिक-कारपोरेट गठजोड़ के खिलाफ आंदोलन
ठेका मजदूरों के शोषण के खिलाफ सशक्त आवाज़
39 महीने का एरियर, बोनस, ग्रेच्यूटी, पेंशन और वेज रिवीजन के लिए आंदोलन तेज करना
निष्कर्ष
सम्मेलन के समापन पर सभी प्रतिनिधियों ने श्रमिकों की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।







