सेंट एंथोनी विद्यालय में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
बोकारो: सेंट एंथोनी विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही विद्यार्थियों के बीच उल्लास और उत्साह का विशेष संचार देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने मंच संचालन करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गीत, नृत्य, नाटक और कविता-पाठ से भरे इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा – ‘गुरु की महिमा’ नाट्य मंचन और समूह नृत्य, जिसने पूरे सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया।
विशेष पल
इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर केक काटकर शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को स्मृति-उपहार (Token of Love) भेंट कर आभार और सम्मान व्यक्त किया।
प्रमुख वक्तव्य
मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने कहा – “शिक्षक ही वह दीपक हैं, जो अपने ज्ञान से अज्ञान का अंधकार दूर कर विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करते हैं।”
निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने प्रेरणादायी संबोधन में कहा – “शिक्षक समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे गुरुजनों का सम्मान करें और उनके आदर्शों को आत्मसात करें।”
प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने कहा – “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और शिक्षक ही ज्ञान-ज्योति के वाहक हैं। विद्यार्थियों को अनुशासित, परिश्रमी और कर्तव्यनिष्ठ बनना चाहिए।”
उपस्थिति
इस अवसर पर विज़न-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप-प्राचार्य लारेब खान सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।







