🔹 बोल-बम के जयघोष के साथ बैद्यनाथधाम के लिए निकला चिकित्सा सेवा दल
📍 BSL की परंपरा जारी – कांवरियों के लिए 25 वर्षों से सेवा में तैनात
श्रावणी मास के अवसर पर कांवरियों की सुविधा के लिए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की मेडिकल मोबाइल यूनिट “इस्पात संजीवनी” को हर साल की तरह इस बार भी बैद्यनाथधाम, देवघर के लिए रवाना किया गया। यह सेवा पिछले ढाई दशकों से लगातार जारी है और कांवर यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराती है।
🎯 16 जुलाई को निदेशक प्रभारी ने दिखाई हरी झंडी
दिनांक 16 जुलाई 2025 को BSL निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस मोबाइल यूनिट को इस्पात भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीएसएल के कई वरीय अधिकारी और विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
🏥 चिकित्सा टीम में दवाएं, मरहम-पट्टी और सेवा भावना से भरे स्वयंसेवक
BGH (बोकारो जनरल हॉस्पिटल) की ओर से चुने गए चिकित्सक एवं स्वयंसेवकों की टीम आवश्यक दवाएं, मरहम-पट्टी, चिकित्सा उपकरणों के साथ रवाना हुई। जयकारों के बीच रवाना हुई टीम का उद्देश्य है – “हर कांवरिया सुरक्षित, हर सेवा समर्पित”।
📸 सेवा भाव और सामाजिक दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण
यह पूरी पहल बीएसएल के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत होती है। यह ना केवल सामाजिक दायित्व का निर्वहन है, बल्कि इससे लाखों श्रद्धालुओं को मार्ग में स्वास्थ्य सुविधा मिलती है, जिससे श्रावणी मेला की गरिमा और बढ़ती है।







