एसडीओसीएम प्रबंधन और आरसीएमयू के बीच 10 सूत्री मांगों पर वार्ता सम्पन्न
चन्द्रपुरा : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना (कल्याणी) कार्यालय में सोमवार को प्रोजेक्ट ऑफिसर (पीओ) शैलेश प्रसाद और युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूकोवयू) के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आरसीएमयू की ओर से 10 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता यूकोवयू क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दूबे ने की। उन्होंने और सचिव भीम महतो ने मजदूरों की समस्याओं को विस्तार से रखा और कहा कि खदानों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। यूनियन ने उत्पादन, सुरक्षा, मशीनों के रख-रखाव और मूलभूत सुविधाओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि संगठन अधिक उत्पादन के लिए प्रबंधन को पूरा सहयोग देगा।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया:
पीओ शैलेश प्रसाद ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “मजदूरों की समस्या का निराकरण प्रबंधन की शीर्ष प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन और प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल से ही उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कल्याणी प्रोजेक्ट में हुए सुधार कार्यों का भी उल्लेख किया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं प्रतिनिधि:
मैनेजर राजीव कुमार सिंह, ईएंडएम इंजीनियर अभिषेक कुमार, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, सिविल इंजीनियर राम लखन, पीई कुमार अमित, सहायक अभियंता किशन राय, यूकोवयू के कार्यकारी अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, तथा बुटल महतो, राम नारायण महतो, राजेंद्र रविदास, ओमप्रकाश, बेणेश्वर महतो, गणेश महतो, संदीप गिरी, राजकुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।







