चेंबर सचिव मुकेश अग्रवाल की धर्मपत्नी रितु अग्रवाल का आकस्मिक निधन
बोकारो: चेंबर के सचिव एवं रोटरी क्लब चास के पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल की धर्मपत्नी रितु अग्रवाल (50 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद समाचार से समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं रितु अग्रवाल
रितु अग्रवाल हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही थीं। वे रोटरी क्लब चास, मारवाड़ी महिला समिति सहित कई संस्थानों से जुड़ी हुई थीं और समाजहित में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं।
जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
दुखद घड़ी में बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने मुकेश अग्रवाल एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि “समाज ने एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है।”
वहीं भाजपा नेत्री डॉ. परिंदा सिंह ने भी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
रितु अग्रवाल अपने पीछे पुत्र आर्यन एवं पुत्री अदिति सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार आज गर्गा घाट पर किया गया, जहां समाज, चेंबर और रोटरी क्लब से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विभिन्न संगठनों ने व्यक्त किया शोक
उनके असामयिक निधन पर रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर, सचिव श्वेता रस्तोगी, चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, संजय बैद, राजकुमार जायसवाल, नरेंद्र सिंह, विनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ पारख, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, श्रमिक नेता संग्राम सिंह सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया।







