गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो
बोकारो | गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5 बोकारो में आयोजित वार्षिक समारोह में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे श्री महतो ने अपने कर-कमलों से संपन्न किया। इस अवसर पर बोकारो विधायक एवं कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह भी मौजूद रहीं। स्कूल प्रबंधन और छात्रों की ओर से अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
🎭 रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। नृत्य, नाटक और गीतों से सजी इस शाम में बच्चों का आत्मविश्वास और कला कौशल साफ नजर आया।
🎙️ शिक्षा व्यवस्था पर बोले विधानसभा अध्यक्ष
समारोह को संबोधित करते हुए रविंद्र नाथ महतो ने झारखंड की सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों की चर्चा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा:
“हम लोग एक गरीब प्रदेश से आते हैं। हमारे राज्य की मिट्टी खनिजों से भरी है, लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी है। आज की शिक्षा व्यवस्था अत्यधिक महंगी हो गई है, जिसे हर परिवार वहन नहीं कर सकता। हमारे बेटे-बेटियां भी पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनकी राह महंगाई रोक रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि शिक्षा संस्थान हमारे आर्थिक सामर्थ्य के अनुसार हों।“
उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में राज्य सरकार की ओर से फीस को रियायती बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि सभी वर्गों के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
📌 मुख्य बिंदु:
गुरु गोविंद सिंह स्कूल में आयोजित हुआ भव्य एनुअल फंक्शन
विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
श्वेता सिंह भी रहीं मौजूद
शिक्षा के खर्च और पहुंच को लेकर जताई चिंता
शिक्षा को आमजन की पहुंच में लाने की बात