रांची / अवैध हथियारों की तस्करी करते दो गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और स्कूटी जब्त
रांची: जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो युवकों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पतरातु में की गई, जहां दोनों आरोपी स्कूटी से हथियार लेकर पहुंचने वाले थे।
पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर रांची से पतरातु की ओर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पतरातु स्थित ताहिर अंसारी के ईंट भट्ठा के पास घेराबंदी की। जैसे ही स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, गश्ती दल ने उनका पीछा कर एक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान स्कूटी के डिक्की से एक देशी पिस्तौल मैगजीन सहित बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान:
कुशेन्द्र मुंडा, उम्र 29 वर्ष, पिता स्व. देवठान मुंडा, निवासी – हेसलपिड़ी, थाना – ठाकुरगांव, जिला – रांची।
छोटेलाल पहान उर्फ करण पहान, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. करमा पहान, निवासी – चेड़ी मनातु, थाना – कांके, जिला – रांची।
जप्त सामग्री का विवरण:
एक देशी पिस्तौल मैगजीन सहित
एक काला-लाल रंग का TVS स्कूटी
एक रेडमी नोट-07 मोबाइल (नीले रंग का)
छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी:
पु० अ०नि० विनीत कुमार, थाना प्रभारी ठाकुरगांव
पु० अ०नि० दिलीप कुमार
स० अ०नि० सुरेश कुमार दास
हव०/200 दमियानुस टोप्पो
आ०/1450 अशोक कुमार
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्रवाई रांची पुलिस की सतर्कता और सक्रिय खुफिया तंत्र का प्रमाण है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिल रही है।









