गुप्त सूचना पर कार्रवाई, बड़ी खेप बरामद
राँची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की।
सूचना मिली थी कि बिहार से आने वाली चन्द्रलोक बस से नकली नोटों की आपूर्ति की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने रातु रोड स्थित न्यू मार्केट चौक के पास छापामारी की और सफेद हुंडई कार से नकली नोटों से भरे कार्टून जब्त किए।
बरामदगी में 42 बंडल नकली नोट
छापामारी के दौरान पुलिस ने कार से दो कार्टून बरामद किए, जिनमें 500 रुपये के नकली नोटों के 42 बंडल मिले।
20 बंडल में प्रत्येक 300-300 नकली नोट
22 बंडल में प्रत्येक 350-350 नकली नोट
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह द्वारा नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे जाते थे, ताकि पहली नज़र में यह असली लगे। ग्राहकों से इसके एवज में ₹40,000 से ₹50,000 तक वसूले जाते थे और गिरोह के सदस्यों को 20-30% कमीशन दिया जाता था।
गिरफ्तार अपराधी
मो० साबीर उर्फ राजा (27 वर्ष), निवासी – नूर नगर, हरमु बायपास रोड, थाना अरगोड़ा, राँची
साहिल कुमार उर्फ करण (32 वर्ष), निवासी – हरमू हाउसिंग कॉलोनी, थाना अरगोड़ा, राँची
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और नकली नोटों से भरे कार्टून जब्त किए हैं।
दिल्ली कनेक्शन और संगठित गिरोह
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह दिल्ली के नीरज कुमार चौधरी के इशारे पर संचालित होता है। गिरफ्तार आरोपी मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे और नकली नोट की डीलिंग करते थे।
पुलिस टीम और आगे की कार्रवाई
इस छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहू समेत सुखदेवनगर थाना की टीम शामिल रही। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है।








