राँची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर बेचते दो तस्कर गिरफ्तार
रांची: दिनांक 30 मई 2025 को रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णापुरी, चुटिया क्षेत्र में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के आदेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी कर टीम ने राधेश्याम साव (उम्र 19 वर्ष) और उसके पिता राम बाबू साव (उम्र 39 वर्ष) को रंगे हाथ ब्राउन शुगर बेचते हुए गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी कृष्णापुरी रोड नंबर 02, थाना चुटिया, जिला रांची के निवासी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान करीब 16.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। जांच में यह भी सामने आया कि राम बाबू साव पहले भी ब्राउन शुगर की बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है।
इस मामले में चुटिया थाना कांड संख्या 128/25 दिनांक 31.05.2025, धारा 21(B) / 22(B) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
राधेश्याम साव, उम्र 19 वर्ष, पिता – राम बाबू साव
राम बाबू साव, उम्र 39 वर्ष, पिता – सुदेशी साव
पता: कृष्णापुरी रोड नंबर 02, थाना चुटिया, जिला राँची।
जब्त सामान:
करीब 16.50 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ
📌 YAH BHI PADHE (यह भी पढ़ें):