- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEबायो-डायवर्सिटी पार्क रोड पर पुलिस छापेमारी: अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार,...

बायो-डायवर्सिटी पार्क रोड पर पुलिस छापेमारी: अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

spot_img

गुप्त सूचना पर रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हथियारों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

रांची: रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बायो-डायवर्सिटी पार्क रोड के पास अवैध हथियारों से लैस अपराधियों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान एक विधि विवादित किशोर सहित दो अपराधी गिरफ्तार किए गए, जबकि एक अन्य आरोपी नीतिश तिवारी मौके से फरार हो गया।

पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को सुबह सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तो तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर एक किशोर को दबोचा गया, जिसकी तलाशी में एक लोडेड देशी कट्टा (.315 बोर) और Apple iPhone-11 बरामद हुआ। पूछताछ में उसने फरार दो साथियों के नाम बताए – नीतिश तिवारी और प्रफुल्ल कच्छप

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की। प्रफुल्ल कच्छप को एक मोबाइल फोन और .315 बोर की एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि नीतिश तिवारी अब भी फरार है।

पकड़े गए अपराधियों के नाम और आपराधिक इतिहास:

  1. प्रफुल्ल कच्छप, ग्राम-सहेरा, थाना-खरसीदाग

    • कांड संख्या 145/23, चुटिया थाना (धारा 341/323/325/307/34 IPC)

    • कांड संख्या 124/21, नामकुम थाना (धारा 302/34 IPC एवं 27 Arms Act)

  2. विधि विवादित किशोर, नाम उजागर नहीं किया गया

बरामद सामान की सूची:

  • एक देशी कट्टा (.315 बोर)

  • दो जिंदा कारतूस

  • एक iPhone 11

  • एक एंड्रॉयड फोन

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

  • श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम

  • पु.अ.नि. भवेश कुमार, ओपी प्रभारी, खरसीदाग

  • पु.अ.नि. नीतिश कुमार, खरसीदाग

  • पु.अ.नि. सुकरा उरांव, खरसीदाग

  • खरसीदाग ओपी सशस्त्र बल

पुलिस ने बताया कि नीतिश तिवारी और प्रफुल्ल कच्छप द्वारा हथियार देकर किशोर को उपयोग में लाने की योजना थी, जिससे वे हथियार के बल पर धमकी देकर रुपये वसूल सकें। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img