वीर जवानों को समर्पित राखियाँ: रॉयल पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर बच्चों की खास प्रस्तुति
बोकारो: सेक्टर-9 स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रचनात्मकता व देशभक्ति से ओतप्रोत राखियाँ बनाईं।
प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि इन राखियों को देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों को भेजा जाएगा। बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से जो प्यार और सम्मान के धागे बुने, वे सरहद पर तैनात उन सैनिकों तक पहुँचेंगे जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या रूपम गुप्ता ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए कहा,
“रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी स्नेह, सहयोग और सुरक्षा का संदेश देता है।”
बच्चों की बनाई गई राखियों की शिक्षकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएँ बबीता प्रकाश, बिना कुमारी, उषा देवी, सुलोचना देवी, संगीता कुमारी, संचिता एवं विनोद कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।







