देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर बोकारो में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
बोकारो, 03 दिसंबर 2025:
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को एडीएम बिल्डिंग स्थित राजेंद्र चौक में राजेंद्र विचार मंच द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्वेता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बीएसएल के ईडी वर्क्स प्रिय रंजन, डीपीएलआर की निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर राष्ट्रनिर्माता को याद किया।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत — विधायक श्वेता सिंह
अपने संबोधन में विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि “देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सच्ची श्रद्धांजलि उनके जीवन मूल्यों, आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित राष्ट्रीय चरित्र को आत्मसात करके ही दी जा सकती है।”
उन्होंने उपस्थित लोगों को उनके जीवन दर्शन को अपनाने का संदेश दिया।
महान विभूतियों के आदर्शों पर चर्चा आवश्यक — उपायुक्त अजय नाथ झा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि “जयंती केवल पुष्पांजलि तक सीमित न रहे, बल्कि महान विभूतियों के आदर्शों पर चर्चा और परिचर्चा भी विशेष रूप से आयोजित की जानी चाहिए, ताकि उनकी सोच और संदेश समाज तक पहुंच सके।”
अधिकारियों व समिति सदस्यों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी-कर्मी, राजेंद्र विचार मंच के सदस्य, तथा स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग की सक्रिय उपस्थिति रही।







