कादरी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प
बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र के कादरी मोहल्ला भर्रा बस्ती में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में असातन बीवी नामक महिला और उसका बेटा नबी हुसैन घायल हो गए। महिला को गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं बेटे के हाथ में गंभीर चोट आई है।
घटना 5 जून की बताई जा रही है। घायल पक्ष के अनुसार, संपत्ति को लेकर पारिवारिक तनाव लंबे समय से चल रहा था। नबी हुसैन ने आरोप लगाया कि उनके भाई और दामाद बार-बार झगड़ा करते हैं और घटना वाले दिन तलवार से हमला किया गया। उन्होंने सारुख हुसैन, नवाब हुसैन और अजीम हुसैन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
वहीं, दूसरे पक्ष नवाब हुसैन ने भी चिरा चास थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि हसन इमाम अंसारी, नबी हुसैन समेत अन्य लोग उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की।
घटना की पुष्टि करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह पारिवारिक संपत्ति विवाद का मामला है। दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।