श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सेक्टर–4 में मॉक ड्रिल आयोजित
बोकारो: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सेक्टर–4 सिटी सेंटर के मजदूर मैदान व मानसरोवर पूजा पंडालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर आग, भगदड़ या चिकित्सा आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित करना था।
इस अभ्यास का नेतृत्व
मानसरोवर पूजा पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार
मजदूर मैदान में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी
ने किया।
अभ्यास में आग लगने, भगदड़ की स्थिति और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के तरीके प्रदर्शित किए गए।
प्रशासनिक और सुरक्षा टीमों की सक्रिय मौजूदगी
मॉक ड्रिल के दौरान ये अधिकारी और टीमें उपस्थित रहीं:
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार
कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी
सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन डॉ. एस.पी. वर्मा
अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा
थाना प्रभारी संजय कुमार
मेडिकल टीम
अग्निशमन दल ने मौके पर आग बुझाने का प्रदर्शन किया। नागरिक सुरक्षा टीम ने CPR, प्राथमिक उपचार और तुरंत बचाव तकनीक की जानकारी दी।
बेहोशी की स्थिति में त्वरित उपचार की सीख
सीपीआर डेमो के दौरान लोगों को बताया गया कि यदि किसी की नब्ज चल रही हो तो घबराएं नहीं:
मरीज के दोनों पैर हृदय स्तर से ऊपर उठाएं
चेहरे पर पानी का छींटा दें
फिर मरीज को रिकवरी पोजिशन में रखें
आपदा की स्थिति में तैयारियां क्यों जरूरी?
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने कहा:
“पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में आपदा से निपटने की तैयारी सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि आयोजकों और आम नागरिकों के लिए भी जरूरी है। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।”
कंबल और लाठी से स्ट्रेचर बनाने का अभ्यास
सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन डॉ. एस.पी. वर्मा ने घायल व्यक्ति को कंबल और दो लाठी की मदद से अस्थायी स्ट्रेचर बनाकर ले जाने की विधि का प्रदर्शन किया।
अग्निशमन विभाग ने आग पर नियंत्रण और अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग की भी जानकारी दी।
सहयोगी दलों की उपस्थिति
मौके पर ये सदस्य सक्रिय रहे:
पूजा पंडाल आयोजन समिति के सोनू कुमार
नागरिक सुरक्षा टीम के स्वयंसेवक ब्रजेश कुमार और सौरभ कुमार
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी







