नामकुम विद्युत सब स्टेशन डकैती कांड का खुलासा, 9 अपराधी गिरफ्तार
रांची: पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन (संचरण केन्द्रीय भंडार) में कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर की गई डकैती कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। 15 जुलाई को दर्ज नामकुम थाना कांड संख्या-217/25 में बीएनएस की धारा 310(2)/311 के तहत दर्ज मामले में 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डकैती में 20-25 अपराधी थे शामिल, SIT गठित कर की गई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची एवं डीआईजी की निगरानी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। इस दल में नामकुम थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। लगातार छापेमारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 अभियुक्तों को दबोच लिया गया।
डकैती की योजना, लूट की बिक्री और रकम का बंटवारा
मुख्य आरोपी दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। डकैती के बाद लूटा गया सामान पुन्दाग क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों को बेचा गया।
253 किलो माल प्रति किलो ₹750 की दर से बेचा गया
₹1.73 लाख की राशि आपस में बांटी गई
कुछ सामान पटना के परेव में गलाने के लिए फैक्ट्री को बेचा गया, जहां से ₹4 लाख की राशि प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची:
दिनेश लोहरा उर्फ करमाली – लातेहार, वर्तमान में डोरंडा, रांची
राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला – उरीमारी, हजारीबाग
शाहिद अंसारी उर्फ जटला – भदानीनगर, रामगढ़
ललन कुमार भुइया उर्फ बौना – भुरकुंडा, रामगढ़
जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा – भुरकुंडा, रामगढ़
फुरकान मल्लिक – मूल निवासी लोनी, गाजियाबाद, वर्तमान में पुन्दाग, रांची
बिरेन्द्र बेदिया उर्फ घोंची – भदानीनगर, रामगढ़
दीपक कुमार सोनी – पुन्दाग, रांची
जितेन्द्र कुमार – परेव, बिहटा, पटना
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
दिनेश लोहरा पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पतरातु और खलारी थाना क्षेत्र शामिल हैं।
जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध बिहटा थाना में हथियार एवं अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
बरामद सामानों की सूची:
टेम्पू वाहन: JH01-FS-7047
कटर मशीन, कॉपर स्ट्रिप, एंगल, कनेक्टर आदि
9 मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल प्रमुख अधिकारी:
अमर कुमार पांडेय (वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक, मु० प्रथम)
मनोज कुमार (पु.नि. सह थाना प्रभारी, नामकुम)
शशि रंजन, गौत्तम कुमार, जयदेव सराक, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, अमित दास, मिथुन कुमार
प्रभुवन कुमार, जय प्रकाश कुमार, बलेन्द्र कुमार (तकनीकी शाखा)
नामकुम थाना के सशस्त्र बल
जारी है आगे की कार्रवाई
पुलिस की ओर से बताया गया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी लगातार जारी है। साथ ही डकैती में शामिल कबाड़ी दुकानों और फैक्ट्री मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।







