ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत बड़ी कार्रवाई
रांची:
आरपीएफ कमांडेंट रांची, पवन कुमार के निर्देशन में मूरी स्टेशन पर गुरुवार को मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई। एएसआई लडूरा सवाईयां, कांस्टेबल सत्यानंद कुमार और यशवंत कुमार मौर्य ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान कोच S-3 के पास दो संदिग्ध पिट्ठू बैग पाए, जिन पर किसी ने स्वामित्व नहीं जताया।
जांच में बैग से भूरे प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा होने की आशंका जताई गई। सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर संजीव कुमार और एएससी/आरपीएफ/रांची अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। कानूनी प्रक्रिया के तहत गवाहों की मौजूदगी में पैकेट खोले और मूरी पार्सल कार्यालय में तौले गए। बरामद गांजा का कुल वजन 18.3 किलोग्राम निकला।
₹1.83 लाख कीमत, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला
गांजा की अनुमानित बाजार कीमत ₹1,83,000 आँकी गई। इसे जब्त कर जीआरपीएस मूरी को सुपुर्द किया गया। जीआरपीएस मूरी ने 07 अगस्त 2025 को धारा 20(b)(ii)(B), एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक रवि शंकर, एएसआई लडूरा सवाईयां और कांस्टेबल सत्यानंद कुमार, यशवंत कुमार मौर्य की अहम भूमिका रही।







