किशोरियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्म सुरक्षा को लेकर दिया गया शिक्षाप्रद संदेश
चास : रोटरी क्लब चास द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद में किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने की। उन्होंने कहा कि,
“किशोरियों को स्कूल-कॉलेजों में स्वास्थ्य शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे अपने शरीर, हार्मोनल बदलावों और आत्म सुरक्षा को समझ सकें।”
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ अनुपमा वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,
“स्वस्थ किशोरी ही भविष्य की स्वस्थ महिला बनती है। किशोरावस्था जीवन का बेहद महत्वपूर्ण चरण है, और इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।”
उन्होंने माहवारी के दौरान स्वच्छता की अहमियत समझाते हुए समाज को भी इसके प्रति संवेदनशील होने की बात कही।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब चास की सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा,
“किशोरियों का पोषण, शिक्षा और सुरक्षा हमारा सामूहिक सामाजिक दायित्व है।”
उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से स्कूल की 250 छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
रोटरी सदस्य रो. शैल रस्तोगी ने कहा,
“आज जो ज्ञान छात्राओं को मिला है, वह उनके पूरे जीवन में उपयोगी सिद्ध होगा।”
कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, सूमी कौर, व अन्य रोटरी सदस्य जैसे संजय बैद, मुकेश अग्रवाल, बिनोद चोपड़ा, कुमार अमरदीप, सिद्धार्थ पारख, हरबंस सिंह, शैल रस्तोगी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।








