झारखंड स्टेट सब जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप का विजेता बना बोकारो
बोकारो: DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 बोकारो में झारखंड जूडो एसोसिएशन और बोकारो जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 30 और 31 अगस्त को आयोजित झारखंड स्टेट सब-जूनियर एवं सीनियर जूडो चैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ।
समापन समारोह में झारखंड जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के.एन. त्रिपाठी, DAV सेक्टर-6 की प्राचार्य श्रीमती अनुराधा सिंह, सचिव परीक्षित तिवारी, बोकारो ओलंपिक संघ अध्यक्ष विपिन सिंह, खेल पदाधिकारी हेमलता बून सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम
सब-जूनियर कैटेगरी :
बोकारो – 188 अंक (14 स्वर्ण, 9 रजत, 9 कांस्य) → विजेता
कोडरमा – 41 अंक (1 स्वर्ण, 2 रजत, 8 कांस्य) → उपविजेता
सीनियर कैटेगरी :
बोकारो – 97 अंक (8 स्वर्ण, 4 रजत, 7 कांस्य) → विजेता
धनबाद – 34 अंक (4 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) → उपविजेता
राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम
प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें बोकारो, रांची, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, लोहरदगा, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर और कोडरमा के खिलाड़ी शामिल थे।
सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता (जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित) में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निर्णायक मंडल में वीरेंद्र वर्मा, पप्पू कुमार, उज्जवल कुमार, आरती कुमारी, विनायक सौरभ ठाकुर, आयुष ठाकुर और दीपक कुमार ने भूमिका निभाई।







