समिति अध्यक्ष राज सिन्हा ने विभागीय प्रगति कार्यों की समीक्षा की, बोकारो एयरपोर्ट संचालन में तेजी लाने का निर्देश
बोकारो। शनिवार को झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति बोकारो दौरे पर पहुंची। इस दौरान बोकारो परिसदन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने की। समिति के अन्य माननीय सदस्यों में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन भी उपस्थित रहे।
विभागवार योजनाओं की समीक्षा
बैठक में भूमि सुधार, खनन, शिक्षा, कृषि, खाद्य आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई।
समिति ने विभागवार प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी सुझाव और निर्देश दिए।
कार्य में तेजी और समन्वय का निर्देश
समिति अध्यक्ष राज सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए। कई विभागों में आवंटन की कमी के कारण धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए उन्होंने राज्य मुख्यालय से पत्राचार करने का निर्देश भी दिया।
विशेष रूप से बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो सहित बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
समिति का सम्मान
बैठक से पूर्व, उपायुक्त अजय नाथ झा ने समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।







