🏢 प्रखंड और अंचल स्तर पर हो समस्याओं का समाधान: उपायुक्त अजय नाथ झा
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एवं अंचलाधिकारी (CO) को निर्देश दिया कि वे आमजनों की समस्याओं का समाधान प्रभावी रूप से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ही करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करें और किसी भी स्थिति में बेवजह लोगों को जिला कार्यालय न भेजें।
📌 42 मामलों की सुनवाई, दर्जनों का ऑन स्पॉट निष्पादन
जनता दरबार में उपायुक्त ने 42 से अधिक मामलों की क्रमवार सुनवाई की और कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि भूमि एवं राजस्व से संबंधित अधिकांश समस्याएं प्रखंड स्तर पर ही सुलझनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो यह गंभीर लापरवाही है और इसमें तत्काल सुधार आवश्यक है।
👥 कई विभागों से जुड़े रहे आवेदन
जनता दरबार में इन विभागों से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं:
भूमि विवाद और राजस्व, नगर निगम चास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, समाज, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, BSL और अन्य अंचल कार्यालय
🧑🤝🧑 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
जनता दरबार के पश्चात, उपायुक्त अजय नाथ झा से गुरुद्वारा कमेटी, पर्यावरण संरक्षण संगठन समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर बधाई दी और अपनी समस्याओं को रखा।