जल जीवन मिशन की प्रगति पर बोकारो उपायुक्त की सख्ती, कहा – वंचितों तक जल्द पहुंचे पेयजल सुविधा
बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत संचालित जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाने और ठेकेदारों की निष्क्रियता पर सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में 18 मल्टी विलेज स्कीम में 11 अधूरी
कार्यपालक अभियंता श्री राम प्रवेश राम ने बताया कि चास प्रमंडल के अंतर्गत जल जीवन मिशन की कुल 18 मल्टी विलेज स्कीम (MVC) में से 07 योजनाएं चालू हो चुकी हैं जबकि 11 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनमें से 02 योजनाओं पर पूर्व संवेदकों द्वारा रुचि नहीं लेने पर नए संवेदकों को असाइन किया गया है।
उपायुक्त का निर्देश – कार्य में लाएं तेजी, लापरवाह संवेदकों पर हो FIR
उपायुक्त श्री झा ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है कि योजनाएं अधूरी रहने के कारण सैकड़ों लोग पेयजल से वंचित हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित योजनाओं की नियमित समीक्षा हो और प्रगति में तेजी लाई जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो संवेदक समय पर काम नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध FIR दर्ज की जाए और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।
सिंगल विलेज स्कीम में 96 योजनाएं पूर्ण, शेष प्रगति पर
बैठक में यह भी बताया गया कि चास में 134 सिंगल विलेज स्कीम (SVS) चलाई जा रही हैं, जिनमें से 96 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष योजनाओं का कार्य जारी है। उपायुक्त ने इनके कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।
हर घर जल योजना की भी समीक्षा
उपायुक्त ने हर घर जल योजना की प्रगति पर भी विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि सभी घरों तक नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक अभियंता और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
✅ City Hulchul News पर पढ़ते रहिए विकास कार्यों से जुड़ी हर अहम खबर —
📲 Follow करें हमें Facebook, Instagram और YouTube पर 👉 @CityHulchulNews
🌐 वेबसाइट: www.cityhulchul.in







