बोले—व्यवस्था संतोषजनक, जल्द मिलेगा MRI और CT स्कैन की सुविधा
बोकारो: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने बोकारो दौरे के दौरान रविवार को सदर अस्पताल बोकारो पहुंचे। यहां उन्होंने आधुनिक ऑपरेशन थिएटर वार्ड सहित कई विभागों का निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट मंत्री
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल बोकारो की व्यवस्था अन्य जिलों के सदर अस्पतालों की तुलना में काफी बेहतर है।
उन्होंने कहा—
“जिस तरह मरीजों की भीड़ यहां इलाज कराने आ रही है, यह इस बात का संकेत है कि हम अपने उद्देश्य में कहीं न कहीं आगे बढ़ रहे हैं।”
MRI और CT स्कैन की सुविधा जल्द
मरीजों और चिकित्सकों की ओर से MRI और CT स्कैन की मांग रखी गई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही अस्पताल परिसर में MRI और CT स्कैन यूनिट स्थापित की जाएगी और मरीजों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
मैन पावर की कमी होगी दूर
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल प्रबंधन चिकित्सक, लैब तकनीशियन और अन्य कर्मियों की कमी का विस्तृत लिस्ट बनाकर भेजें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में सभी आवश्यक मैन पावर की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा।







