उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज
बोकारो : बोकारो जिले में अवैध खनन और बालू भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह-कुमरी के समीप बुधवार को विशेष छापेमारी की।
🔍 4000 घनफीट अवैध बालू जब्त
जांच के दौरान टीम को मौके पर लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू का भंडारण मिला, जिसे बिना किसी वैध खनन अनुज्ञप्ति के जमा किया गया था। खनन विभाग ने तत्काल बालू को विधिवत जब्त कर लिया और चास मुफ्फसिल थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
🚫 अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बोकारो में अवैध खनन और बालू भंडारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दिशा में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार छापेमारी और कार्रवाई जारी रहेगी।








