वन क्षेत्र में हाथी के हमले से युवक की मौत परिजनों को मुआवजा, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
बोकारो: बोकारो जिले के गोमिया वन रेंज अंतर्गत कंडेर मौजा में मानव–हाथी संघर्ष की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 18 जनवरी 2026 की शाम करीब 8 बजे वन सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रविंदर डांगी, निवासी मुरूमटाला, रामगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविंदर डांगी जंगल क्षेत्र से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनका सामना विचरण कर रहे जंगली हाथी से हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें सतर्क भी किया था, लेकिन वाहन की हेडलाइट बंद रखकर आगे बढ़ने के कारण हाथी की नजर उन पर नहीं पड़ी और यह हादसा हो गया।
🌳 हाथियों का लगातार मूवमेंट
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र से हाथियों का झुंड भोजन और पानी की तलाश में लगातार गुजर रहा है। इसी वजह से हाथियों का मानव आबादी की ओर विचलन बढ़ा है, जिससे संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और स्थानीय वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
⚖️ मुआवजा प्रक्रिया शुरू
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग ने बताया कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को आंशिक मुआवजा प्रदान कर दिया गया है, जबकि शेष अनुग्रह राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रगति पर है।
🚨 वन विभाग की अपील
वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि रात के समय हाथी गलियारे एवं वन क्षेत्रों में आवागमन से बचें। साथ ही किसी भी स्थान पर हाथी दिखने की सूचना तुरंत नजदीकी वन कार्यालय या वनकर्मियों को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।







