गोमिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़
बोकारो: गोमिया (कथारा ओपी) थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो-तेनुघाट के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया था। इस दौरान कथारा, गोमिया और बोकारो थर्मल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय और मोहम्मद कलाम राय को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी कर छिपाने और बेचने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर तेनुघाट जाने वाले रास्ते के किनारे दामोदर नदी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें अधिकांश गाड़ियां बिना नंबर की हैं और कई के इंजन व चेसिस नंबर घिसे पाए गए हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में Hero Splendor, Hero Honda, Hero Glamour, Suzuki और Kawasaki कंपनी की बाइक शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी एवं आपराधिक इतिहास
अमन अली (24 वर्ष) – साड़म टोला, गोमिया निवासी, रांची के लालपुर और सदर थाने में चोरी से जुड़े कई मामलों में पहले से आरोपी।
मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय (29 वर्ष) – साड़म भाट टोला निवासी, वर्ष 2022 में गोमिया थाना में फर्जीवाड़े व धोखाधड़ी के मामले में नामजद।
मोहम्मद कलाम राय (22 वर्ष) – साड़म भाट टोला निवासी, जिस पर गोमिया, महुआटांड व अन्य थानों में चोरी, मारपीट और महिला उत्पीड़न के कई मामले दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी आशिक राय उर्फ बड़ा बाबू फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव (बोकारो थर्मल), राजेश प्रजापति (कथारा), रवि कुमार चौरसिया, कृष्णानंद पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।







