फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने विधायक बसंत सोरेन को सौंपा मांग पत्र
जामताड़ा: जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की जिला शाखा ने सोमवार को जामताड़ा परिसदन में दुमका विधायक बसंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन ने कई लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग रखी।
डीलरों की प्रमुख मांगें
पिछले 10 महीनों से लंबित NFSA का कमीशन तत्काल भुगतान किया जाए।
पिछले दो वर्षों से ग्रीन योजना के तहत गेहूं, चावल और चना दाल का बकाया कमीशन जारी किया जाए।
2G मशीन को अपग्रेड कर 4G मशीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि लाभुकों को स्मार्ट पीडीएस के तहत सुगमता से सुविधा मिल सके।
विधायक का आश्वासन
विधायक बसंत सोरेन ने डीलरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 4G मशीन का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब तक मशीनें क्यों नहीं लगाई गईं, इसकी जानकारी वे सचिवालय से लेंगे।
साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि डीलरों की समस्याओं और मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर जेएमएम जिला अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साहब, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, किशोर मंडल समेत बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित रहे।







