धुर्वा में गोली मारकर हत्या करने वाला तौसीफ अंसारी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
धुर्वा थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर की रात हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपित तौसीफ अंसारी (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल (7.65 एमएम), दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना: आपसी विवाद में युवक को मारी गई थी गोली
1 दिसंबर की देर शाम करीब 7:30 बजे धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सिदोवा मोहल्ला में निशार अंसारी के भाई अमनुल्लाह अंसारी (25 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने तौसीफ पर हत्या का आरोप लगाया था।
निशार अंसारी द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि पीड़ित और आरोपी के बीच पुराना विवाद था। तौसीफ ने धमकी दी थी कि वह मौका मिलते ही अमनुल्लाह को जान से मार देगा। घटना वाली रात उसने अपने घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर सिदोवा इलाके से तौसीफ को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया।
कौन–कौन थे छापेमारी दल में
पुलिस टीम में ये अधिकारी शामिल थे—
पुलिस उपाधीक्षक (हटिया) प्रमोद कुमार मिश्रा
थाना प्रभारी विमल किशोर (धुर्वा)
युवा अधिकारी लव कुमार, हिरालाल साह, पवन उरांव
अनुसंधानकर्ता चन्द्रशेखर सिंह
एवं अन्य पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल
बरामद सामान
देसी पिस्तौल — 7.65 एमएम
घटनास्थल से दो खोखा
जिंदा गोली — 7.65 एमएम







