धनबाद से वेल्लोर और दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनों की माँग, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने रखा जनहित का मुद्दा
धनबाद | 26 जुलाई 2025
झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने शुक्रवार को भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनबाद से वेल्लोर और नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन चलाने तथा धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाने की माँग रखी।
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि
“धनबाद एक प्रमुख औद्योगिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा केंद्र है। यहाँ से बड़ी संख्या में छात्र, मरीज और व्यापारी वेल्लोर और दिल्ली की यात्रा करते हैं। लेकिन सीमित ट्रेनों और सीटों के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।”
प्रमुख माँगें:
वेल्लोर के लिए विशेष ट्रेन – गंभीर रोगियों और उनके परिजनों के लिए सुलभ यात्रा की आवश्यकता।
धनबाद से नई दिल्ली के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन – विशेष रूप से छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए।
धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाना – ताकि स्थानीय यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके।
धनबाद से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस – तेज और आधुनिक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की माँग।
विधायक ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार इस जनहितकारी माँग पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और धनबादवासियों को जल्द ही राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा,
“जनता की हर आवश्यक सुविधा हेतु मेरा प्रयास सदैव जारी रहेगा। धनबाद जैसे औद्योगिक नगर को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलना समय की माँग है।”







