भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए सांसद, रस्सी खींचकर लिया आशीर्वाद
धनबाद:अखिल विश्व में प्रसिद्ध महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर धनबाद के इस्कॉन मंदिर, स्टील गेट द्वारा आयोजित भव्य रथ यात्रा में धनबाद सांसद श्री धुल्लू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी ने सहभागिता दर्ज कराई। दोनों श्रद्धालुओं के साथ भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के इलेक्ट्रॉनिक रथ पर नगर भ्रमण में शामिल हुए।
सांसद श्री महतो ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान के रथ की रस्सी खींची और आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धा भाव में रमे सांसद ने रथयात्रा के मार्ग में झाड़ू लगाकर कोयलांचल और लोहांचल वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती सावित्री देवी ने कहा,
“जो भक्त किसी कारणवश भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाते, उनके लिए रथ यात्रा का दिन विशेष होता है। आज के दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गर्भगृह से निकलकर नगर भ्रमण करते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं। रथयात्रा में भगवान के दर्शन से यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है।”
धार्मिक आस्था, सामाजिक सेवा और आध्यात्मिक समर्पण का यह आयोजन पूरे धनबाद में श्रद्धा और भक्ति के माहौल से परिपूर्ण रहा।









