धनबाद में श्री जगन्नाथ रथयात्रा: इस्कॉन मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
धनबाद:आज अखिल विश्व के आराध्य महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की पावन रथयात्रा के शुभ अवसर पर, इस्कॉन मंदिर, स्टील गेट धनबाद द्वारा एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ, उनके भ्राता बलभद्र जी तथा भगिनी सुभद्रा जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात तीनों विग्रहों को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण पर ले जाया गया।
इस पावन यात्रा में भक्तों को रथ की रस्सी खींचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है। भक्तों ने रथ खींचते हुए महाप्रभु से अपने जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और पूरे कोयलांचल क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
रथयात्रा के दौरान नगर में भक्ति गीतों की धुन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और हरिनाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की।








